Posted By : Admin

Shamli में गिरफ्तार ISI एजेंट कलीम के घर NIA और STF टीम की छापेमारी , माता-पिता से की घंटो पूछताछ

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार को एनआईए और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. इस बीच पुलिस ने यहां से गिरफ्तार किये गये आईएसआई एजेंट कलीम के माता-पिता से घंटों पूछताछ की.

बता दें कि कलीम को एनआईए ने इसी साल अगस्त महीने में गिरफ्तार किया था. कलीम अपनी गिरफ्तारी से छह दिन पहले पाकिस्तान से लौटा था। कलीम पर अवैध सामान इकट्ठा कर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, एनआईए और यूपी एसटीएफ की टीम ने आज शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के नोकुआ रोड पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने आईएसआई एजेंट कलीम के माता-पिता से घंटों पूछताछ की.

कलीम और उसके माता-पिता एक साल से पाकिस्तानी जेल में रह रहे थे। उन पर हथियार तस्करी का आरोप था. पूछताछ के बाद एनआईए और एसटीएफ की टीम वापस रवाना हो गई है.

Share This