उत्तर प्रदेश में आयुर्वेद दिवस के आठवें दिन आयुष चिकित्सकों, युवाओं, समाज सेवी संस्थाओं के लोगों ने मिलकर मोटरसाइकिल रैली निकाली. आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया.
मोटरसाइकिल रैली में शामिल युवाओं से आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर ने कहा कि आयुर्वेद ने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनायी है. आयुर्वेद से जटिल रोगों को खत्म किया गया है। आयुर्वेद उन युवाओं के लिए कोई बीमारी नहीं है जो इसके संपर्क में आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के अधिकारी लोगों की सुविधा के लिए आयुर्वेद से जुड़ी योजनाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आयुर्वेद हर किसी के लिए, हर दिन उपलब्ध है
आयुष विभाग की प्रमुख सचिव लीना और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी आयुर्वेद के फायदे बताए। जिलाधिकारी सूर्यपाल ने बताया कि आठवें आयुर्वेद दिवस की पूर्व संध्या पर आयुर्वेद के प्रति जन जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली के जरिए लोगों को आयुर्वेद से जोड़ने की कोशिश है