Posted By : Admin

Lucknow : राजधानी में नहीं थम रहा डेंगू का कहर , पिछले 24 घंटे में मिले 33 नए मरीज

लखनऊ : अस्पतालों में बुखार के मरीज घट गए हैं, लेकिन डेंगू का डंक कमजोर नहीं हो रहा है। गुरुवार को डेंगू के 33 नए मरीज मिले हैं। इनमें अलीगंज व चन्दनगर में पांच-पांच, इन्दिरानगर सिल्वर जुबिली में चार- चार, एनके रोड चिनहट, काकोरी व टूड़ियागंज में तीन-तीन, मलिहाबाद में दो व बीकेटी में एक डेंगू पॉजिटिव मिला है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को 1411 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने मशकगंज ढाल रकाबगंज, एफ-ब्लाक हरिजन बस्ती, मामा चैराहा सेक्टर-एम अलीगंज, गोयल गांव, चुंगी हिन्द नगर, पारस लान, लोकबन्धु चैराहा के आस-पास लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव एवं फागिंग कराई और लोगों को जागरू किया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कराया।

Share This