Posted By : Admin

UP News : अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से बनेगा लक्ष्मण पथ

योगी सरकार अयोध्या को सबसे खूबसूरत शहर के रूप में स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। अयोध्या को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और उसकी भूली हुई पहचान को वापस दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जनवरी में रामला भी अपने मंदिर में विराजमान होंगे. इन उपनगरों से लेकर अयोध्या तक कनेक्टिविटी को भी लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। श्रीराम की नगरी में अलग-अलग सड़कों के माध्यम से फोरलेन कनेक्टिविटी दी जा रही है। अब इसमें एक नया नाम लक्ष्मण पथ जुड़ने जा रहा है।

योगी सरकार बनाएगी लक्ष्मण पथ

दरअसल, अयोध्या में नयाघाट से सहादतगंज तक 13 किमी लंबी राम पथ का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसके बाद योगी सरकार जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ के बाद अब लक्ष्मण पथ के निर्माण की भी तैयारी कर रही है. भगवान श्री राम के छोटे भाई और शेषावतार लक्ष्मण जी के नाम पर इस नई वैकल्पिक सड़क के निर्माण के लिए भी पूरी कार्य योजना तैयार की गई है. डीएम नितीश कुमार के मुताबिक गुप्तारघाट से राजघाट तक लक्ष्मण पथ का निर्माण कराया जाएगा. यह पथ फोरलेन होगा.

Share This