एटा। मलावन थाना क्षेत्र के आसपुर टोल प्लाजा पर कार चालकों ने दबंगई दिखाते हुए बैरियर तोड़ दिया। कार रोकने पर इन लोगों ने सुपरवाइजर की पिटाई कर दी. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मनीष कुमार निवासी हबीपुर नगला थाना बलेनी जिला बागपत ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि वह आसपुर टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। सोमवार रात 9 बजे ड्यूटी पर था। उसी समय एक बोलेरो गाड़ी आई। कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे. टोल बैरियर तोड़ो और भागना शुरू करो। इस पर अन्य कर्मचारियों के साथ ट्रेन रोक दी गई। आरोप है कि कार रुकते ही पांचों ने अभद्रता शुरू कर दी। वे गाली-गलौज करने लगे। सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। इनमें से एक की पहचान श्याम चौहान निवासी लम्बेटा थाना बागवाला के रूप में हुई।
इसके बाद टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसमें दिखाई देने वाले अन्य लोगों की पहचान की गई। इस आधार पर अरुण सिंह, गोपाल, अंकित निवासीगण लावेंटा और आकाश निवासी पुरव थाना मलावन और श्याम चौहान ने रात में थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवलोकन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात से ही तलाश शुरू हो गई है। थाना प्रभारी डीएन मिश्रा ने बताया कि घटना में नामजद चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे साथी की भी तलाश की जा रही है।