Posted By : Admin

Punjab News : पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कथित नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

नशा निवारण अभियान के तहत डी.सी.पी हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की गई है. 1 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक झारखंड से जालंधर में अफीम सप्लाई करने आया था। बता दें कि पुलिस टीम ने बबरीक चौक पर नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान गुरु रविदास चौक की ओर पैदल जा रहा एक संदिग्ध युवक हाथ में लिफाफा लिए नजर आया। जब पुलिस की नजर इस संदिग्ध युवक पर पड़ी तो वह लिफाफा फेंककर मौके से भाग गया। स्टाफ जालंधर को टीम ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवक ने अपना नाम राजेश कुमार उर्फ ​​राजू पुत्र लक्खन दानी निवासी ग्राम गिधौर थाना गिधौर जिला चतरा झारखंड बताया। पूछताछ के दौरान उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जब सी.आई.ए. टीम ने लिफाफा जब्त किया तो उसमें से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसके आरोप में उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाना बस्ती डिवीजन नंबर 5 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि वह झारखंड में खेती करता है. उसने बताया कि वह अपने परिचितों से एक लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम लेता था और पंजाब में कहीं भी एक लाख 30 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लाई करता था. गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर है और पूछताछ जारी है. इस मौके पर अन्य साथी तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ताकि नशे की चेन को तोड़ा जा सके।

Share This