अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में पुजारियों की भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट बना ली गई है और इसके लिए इंटरव्यू भी शुरू हो गए हैं. वहीं, कुल तीन हजार लोगों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से पौने दो सौ लोगों को मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
इंटरव्यू में चुने गए लोगों को 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद जरूरत के मुताबिक उनकी नियुक्ति की जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी, जबकि अब दो दिवसीय साक्षात्कार प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है।
बता दें कि तीर्थ क्षेत्र के रामकोट स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार में प्रथम चरण में चयनित 150 अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन पर यह मैसेज भेजा गया था. वहीं, पांच दर्जन से अधिक अभ्यर्थी साक्षात्कार स्थल पर पहुंचे.