समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22 नवंबर को पार्टी कार्यालय के बाहर पृथ्वी पुत्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता जी की याद में एक स्मारक बनाने का ऐलान किया है.
22 नवंबर को सैफई में 8.3 एकड़ जमीन पर स्मारक बनाया जाएगा. स्मारक में नेता जी के जीवन की सादगी दिखेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी का सैफई से विशेष प्रेम था. इसलिए नेता जी के जन्मदिन पर स्मृति शिला रखी जायेगी.
उन्होंने कहा कि स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण कराया जायेगा. स्मारक में देश की संस्कृति और कला का संगम देखने को मिलेगा.