Posted By : Admin

Mirzapur News : काटने वाले सांप को बोरी में भरकर अस्पताल पहुंचा युवक

मिर्जापुर में युवक को कोबरा सांप ने डस लिया। उसे बोरी में लेकर युवक मंडलीय अस्पताल जा पहुंचा। उसने चिकित्सक से कहा कि जल्दी लगाओ इंजेक्शन नहीं तो जान चली जायेगी।

मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में सोमवार की शाम अफरा तफरी मच गई। जब एक युवक अस्पताल में पहुंचा और इंजेक्शन लगाने की मांग की। चिकित्सक ने सांप का पहचान पूछा तो उसने बोरी में भरा कोबरा सांप अस्पताल के बेड पर पलट दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। युवक लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव का रहने वाला सुराज कुमार बताया गया है। कोबरा सांप देखने के बाद उसे इंजेक्शन लगाया गया। उसकी हालत अब सामान्य हैं।

प्रभारी एसआईसी डा. तरुण सिंह ने बताया कि अस्पताल में आये युवक ने कहा कि जल्दी इंजेक्शन लगा दीजिये वरना मेरी जान चली जाएगी। इस पर उससे पूछा गया कि कैसे पता चला कि सांप ने ही काटा है । इस पर युवक ने बोरी से सांप बेड पर पलट दिया। कहने पर सांप को बोरी में डाल दिया। युवक को इंजेक्शन लगा कर उसकी जान बचाई गई। अस्पताल के बेड पर सांप निकालने और बोरी में रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

दरअसल सुराज को सोमवार की शाम सांप ने काट लिया । बिना भयभीत हुए वह सांप को पकड़कर बोरी में रख कर बाइक चला कर देर शाम जिला मंडलीय अस्पताल पहुंच गया। इमरजेंसी में पहुंचने पर डाक्टरों से कहा कि हमे सांप ने काट लिया है । जल्द इंजेक्शन लगा दीजिए ताकि मेरी जान बच जाए । सांप दिखाने के बाद दोबारा सांप को पकड़कर बोरी में डाल दिया । तब जाकर इंजेक्शन लगाया गया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुराज ने बताया कि घर के पास सांप दिखा तो घर के लोगों ने शोर मचाया । सांप देखने के दौरान उसने उंगली में काट लिया । सांप के काटते ही पकड़कर बोरी में भर लिया। उसे बाइक से लेकर अस्पताल आये । डाक्टरों को  बताने पर पहले इंजेक्शन नहीं दिया गया जब सांप दिखाया तब इंजेक्शन लगाया गया । .इस मामले में डा. तरूण सिंह ने बताया कि एक युवक सांप काटने पर उसे पकड़कर अस्पताल लेकर आ था.सांप की पहचान होने पर उसे एंटीवेनम इंजेक्शन लगा गया है उसकी हालत ठीक है.

Share This