Posted By : Admin

Saharanpur News: जीओ मार्ट में अधिकारियों नें 116 दाल और चना के पैकेट किए जब्त, नोएडा की कंपनी की ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड की है दाल

योगी सरकार ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक के आदेश दिए। जिसके बाद यूपी में खाद्य एवं औषधि विभाग भी एक्टिव हो गया। सहारनपुर में विभाग के अधिकारियों ने एक मॉल पर छापेमारी की। जिसमें ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड के 116 दालों (112 किलो) के पैकेट जब्त किए। आवास विकास स्थित जीओ मार्ट पर यह कार्रवाई की गई। दाल के पैकेट नोएडा की एक कंपनी के हैं। जिनकी मॉल में बिक्री हो रही थी। अब विभाग ने कंपनी पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने एसडीएम के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम बाजार में मौजूद हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को लेकर छापेमारी कर रही है। टीम द्वारा होटल, दुकानें, रेस्ट्रां, मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही है। टीम ने बाजार में जांच पड़ताल भी की। साथ ही विक्रेताओं को शासन द्वारा प्रतिबंधित उत्पादों की ब्रिकी ना करने की नसीहत दी है।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त ग्रेड-2 पवन कुमार ने बताया, प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, विक्रय पर तत्काल प्रभाव से शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया था। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव अनिता सिंह ने ऐसे खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए है। इसी आदेश के तहत जिले में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की गठित टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में मॉल, बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जिन्हें जब्त कर धारा 52 में कार्रवाई की जा रही है।

Share This