Posted By : Admin

अयोध्या में हलाल प्रोडक्ट के खिलाफ कार्यवाही तेज , फूड विभाग ने कई दुकानों में मारा छापा

उत्तर प्रदेश में हलाल उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद हर जिले में छापेमारी की जा रही है. अयोध्या में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर में कई स्थानों पर छापेमारी कर हलाल प्रमाणित पदार्थ जब्त किये. इस कार्रवाई के दौरान 22 दुकानों पर छापेमारी की गई. खाद्य विभाग ने अब तक 22 हजार रुपये जब्त किये हैं.

खाद्य विभाग ने 22 दुकानों में छापेमारी की

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 22 दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिसमें करीब 20 हजार रुपये का खाद्यान्न जब्त किया गया है. इस दौरान शहर के मिनी महल में 1000 रुपये की 10 पेटी चॉकलेट, स्टार बेकरी में 500 रुपये की पांच पेटी चॉकलेट और जैन एजेंसी में 900 रुपये की 10 पेटी मसाले के साथ ही 3000 रुपये की 10 पेटी चॉकलेट बरामद हुई। सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद सिंह ने बताया कि रीडगंज के रामआसरे की दुकान पर भी छापा मारकर चॉकलेट के डिब्बे व अन्य सामान जब्त कर लिया गया।

Share This