Posted By : Admin

Lucknow : राजधानी में पहली बार ओवर स्पीडिंग को लेकर हुई कार्यवाही , 121 लोगो पर हुई FIR

हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नमिश की मौत हो गई। जिसके बाद राजधानी लखपनऊ में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। दरअसल, शहर में पहली बार प्रशासन की ओर से तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए केस दर्ज किया गया है.

121 वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई

लखनऊ में तेज गति से गाड़ी चलाने के आरोप में करीब 121 वाहन चालकों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल, यह आंकड़ा एक दिन का नहीं है, ये 121 ड्राइवर हैं जिन पर 1 नवंबर से 24 नवंबर के बीच दो या उससे अधिक बार तेज गति से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है। पुलिस विभाग की ओर से ओवर स्पीडिंग के खिलाफ यह बड़ा कदम है.

Share This