प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार देर रात अडानी ग्रुप के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. पिछले 10 घंटे से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं आग पर काबू पाने के लिए 7 जिलों की फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों ने भी दूसरी जगहों पर शरण ले ली है.
जिले के बेहट रोड स्थित रसूलपुर में फैला अडानी ग्रुप का 7 बीघे का बड़ा गोदाम है। जो घनी बस्ती के बीच मौजूद है। आग के कारण इलाके में यातायात बंद है. मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम में कंपनी का आटा, चीनी, तेल, रिफाइंड और अन्य उत्पाद रखे हुए हैं. इस गोदाम से माल उत्तराखंड और वेस्ट यूपी तक सप्लाई किया जाता है।
शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई। आग लगने की चेतावनी मिलते ही स्थानीय लोग अपना घर छोड़कर भाग गये. इस पूरे मामले में सहारनपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब एक बजे सूचना मिली कि अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई है. आग की भयावहता को देखते हुए मामले की जानकारी लखनऊ मुख्यालय को दी गई।
इस सूचना के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, अमरोहा और बिजनौर जिले समेत कई जिलों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन गोदाम में टीन शेड लग जाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद क्रेन की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है. मौके पर 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. गोदाम में लगी करीब 75 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है.