महोबा शहर में काली गैंग का आतंक देखने को मिला है। कुआ पूजन कार्यक्रम में दबंगों ने जमकर तांडव किया। शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से दबंगों ने एक बार फिर परिवार पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर मारपीट कर दी। इस जानलेवा हमले में सगे चाचा-भतीजे गंभीर रूप से लहूलुहान हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। परिवार ने कोतवाली पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप भी लगाए हैं।
दरअसल आपको बता दें कि गुंडों की गुंडई का यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्तीपुरा मोहल्ले का है। जहां काली गैंग के 10 दबंगों ने जमकर तांडव किया है। बताया जाता है की बीती रात सत्तीपुरा मोहल्ले में निवास करने वाले आशीष कुशवाहा के पुत्र सक्षम का कुआं पूजन कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि तभी हिस्ट्रीसीटर अजय काली अपने साथियों के साथ कुआं पूजन कार्यक्रम में शराब के नशे में हंगामा करने लगा। पीड़ित परिवार का महेंद्र कुमार कुशवाहा बताता है कि कार्यक्रम में महिलाएं डांस कर रही थी तभी अजय काली और उसके साथी जबरन डांस को लेकर विवाद पर उतारू हो गया। मना करने के बावजूद भी दबंग महिलाओं के बीच डांस करने को लेकर विवाद करता रहा।
काली गैंग के लोगों द्वारा किए जा रहे उपद्रव से परेशान लोगों ने बमुश्किल समझाकर सभी को वहां से हटाया लेकिन आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर दबंग ने वापस आकर कार्यक्रम स्थल में हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। जिससे डरे सहमें सभी परिजन देर रात कोतवाली पुलिस को तहरीर देने पहुंचे लेकिन आरोप है कि मामले की तहरीर के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि परिवार ने हिस्ट्री सीटर दबंग के खौफ के चलते कोई भी अनहोनी घटना का अंदेशा जताया था, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता और शिथिलता के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। बताया जाता है कि आज जब परिवार के लोग घर पर थे तभी अचानक अजय काली अपने 10 साथियों के साथ हमलावर हो गया। लोहे की रॉड लाठी डंडों से मारपीट कर तांडव का डाला। इस मारपीट में सगे चाचा भतीजा घायल हुए हैं। गुंडो की गुंडई और मारपीट से चाचा प्रभु दयाल कुशवाहा और भतीजा सूरज गंभीर रूप से घायल है। वारदात को अंजाम देखकर सभी गुंडे मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया और पुलिस को सूचना दे दी गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस शिकायत के आधार पर दबंगों पर कार्रवाई करती तो शायद दबंग हमलावर ना होते और उन पर जल लेवा हमला करने की हिम्मत ना जुटा पाते। लेकिन शहर कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता से चाचा-भतीजे लहूलुहान अस्पताल में भर्ती है।