Posted By : Admin

 कोटा में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , नीट की कर रही थी तैयारी 

राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की की पहचान औरैया, उत्तर प्रदेश की रहने वाली निशा यादव (21) के रूप में हुई है। वह छह माह पहले ही तैयार हो गयी थी. गुरुवार रात करीब 1.30 बजे उनका शव महावीर नगर इलाके के एक निजी हॉस्टल में मिला.

बताया जा रहा है कि निशा ने यह कदम उठाने से कुछ देर पहले अपने पिता से बात की थी. इसके बाद जब उसने दोबारा उसे फोन किया तो उसने फोन का जवाब नहीं दिया. ऐसे में पिता ने हॉस्टल संचालक श्याम पेशवानी को सूचना दी। इस पर बिल्डिंग में मौजूद स्टाफ ने निशा के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा तो निशा पंखे से लटकी हुई थी। निर्देश मिलने पर निशा के पिता ओसन सिंह और मां सरोज देवी, जो पेशे से किसान हैं, कोटा पहुंच गए हैं.

श्याम पेशवानी ने बताया कि हॉस्टल में 19 कमरे हैं, जिनमें करीब 12 छात्राएं रहती हैं. निशा मई में कोटा आई थी और पहले इंद्र विहार इलाके में रहती थी। वहीं, जवाहर नगर थाने के एएसआई कुंदन कुमार ने बताया कि निशा की आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. दिवाली के बाद निशा का परिवार हॉस्टल छोड़कर चला गया. गौरतलब है कि 27 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नीट अभ्यर्थी फौरीद हुसैन (20) ने भी आत्महत्या कर ली थी. कोटा में इस साल आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या 25 से ज्यादा हो गई है.

Share This