Posted By : Admin

UP में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका , रोजगार मेले का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सांसद जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वाराणसी के युवाओं को करीब 10 अलग-अलग सेक्टर में रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसको लेकर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सेवा योजना पोर्टल पर 10 अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 4000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है.

9 दिसंबर से शुरू हो रहे एमपी जॉब फेयर में बड़ी संख्या में युवाओं से शामिल होने की अपील की गई है. 12 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.

200 कंपनियों करेंगी सेलेक्शन

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में एमपी खेल प्रतियोगिता और संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक मप्र रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इस जॉब फेयर में बैंकिंग सेक्टर, बीपीओ, आईटी सेक्टर, टेक्निकल सेक्टर, ड्राइविंग, नर्सिंग, सेल्स मार्केटिंग समेत 10 सेक्टर में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Share This