शहर में विकास कार्यों के लिए नगर निगम के जोनल कार्यालयों में फाइलें तैयार की जाती हैं। लेकिन, नगर निगम मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी से पहले ही ये फाइलें गायब हो जा रही हैं।
नगर निगम में विकास कार्यों से संबंधित प्रार्थना पत्र भी सुरक्षित नहीं हैं। नगर निगम के इंजीनियर गवाही दे रहे हैं कि करीब 250 फाइलें गायब हो गयी हैं. जिसके कारण शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क, नाली, सीवर, ड्रेनेज समेत कई विकास कार्य रुके हुए हैं.
जुगुल विहार कॉलोनी फैजुल्लागंज निवासी संजय द्विवेदी ने बताया कि करीब दो माह पहले उन्होंने नगर निगम में अपर नगर आयुक्त को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया था। उनके मोहल्ले में ओमेश्वर मंदिन से ज्ञानेंद्र द्विवेदी के घर तक 50 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण होना था। आरोप है कि नगर निगम जोन-3 के अभियंताओं को उनका पत्र नहीं मिल रहा है और न ही उनकी फाइल मुख्यालय तक पहुंची है. वहीं नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्य कराने का निर्देश दिया है.