Posted By : Admin

Varanasi : काशी से अयोध्या तक मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा, 17 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे 3 हेलीपोर्ट के लोकार्पण

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी और अयोध्या के बीच हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी. 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यहां नमो घाट और बंकर में तीन हेलीपोर्ट के उद्घाटन के बाद उड़ान सेवा को भी हरी झंडी मिल जाएगी। इसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर काशी दर्शन के साथ अयोध्या और प्रयागराज को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से काशी से अयोध्या की 220 किलोमीटर की दूरी महज 40 मिनट में पूरी हो जाएगी.

देवाधिदेव महादेव के दर्शन के बाद जनवरी से अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन की भी सुविधा होगी। केदारनाथ, चारधाम और देश के अन्य धार्मिक स्थलों के साथ ही वाराणसी में भी हेली सेवा की तैयारी चल रही है। निजी विमानन कंपनियों से हेली सेवाओं का अनुबंध कर उन्हें मौका दिया जाएगा।

 

इसके लिए बांड के अनुसार किराया भी तय किया जाएगा। निजी हेली कंपनियां पर्यटकों को वाराणसी ले जाएंगी या काशी से अयोध्या ले जाएंगी। इसके लिए नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. इनमें दो पक्का और एक कच्चा आपातकालीन हेलीपैड तैयार किया गया है. यहां एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उतर सकते हैं।

Share This