यूपी के कौशाम्बी जिले में LIC अभकर्ताओं ने भरवारी ब्रांच मैनेजर द्वारा अभिकर्ताओं के साथ अभद्रता और मारपीट से आक्रोशित सैकड़ो LIC अभिकर्ता सुबह भरवारी ब्रांच पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की,अभिकर्ताओं के सपोर्ट में LIC चेयरमैन क्लब के सदस्य भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य भी पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभिकर्ताओं के साथ शामिल हुए।
LIC अभिकर्ता सोमवार को सुबह आफिस खुलते ही सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हो गए और अभिकर्ता राजकुमार साहू के साथ ब्रांच मैनेजर मनोज सक्सेना द्वारा अभद्रता और मारपीट किए जाने की बात पर आक्रोशित थे,ब्रांच मैनेजर को भरवारी ब्रांच से हटाने को लेकर कलमबंद हड़ताल की और धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान अभिकर्ताओं ने ब्रांच मैनेजर के तानाशाही रवैए को लेकर जानकर नारेबाजी की।
अभिकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ब्रांच मैनेजर अभिकर्ताओं के पुराने बिलों के भुगतान को जबरन रोकते है और अन्य दस लाख के अधिक बिजनेश लाने पर ही बाउचर पर साइन करने और बिल भुगतान के लिए जबरदस्ती करते है।वही अभिकर्ताओं ने कहा कि जिस काम को हम कर चुके है उसका भुगतान मांगने पर भी ब्रांच मैनेजर अभद्रता और मारपीट करते है।
लगभग दो घंटे के धरने प्रदर्शन के बाद ब्रांच मैनेजर द्वारा अभिकर्ताओं से माफी मांगने और दोबारा ऐसी घटना नहीं होने की बात पर अभिकर्ता माने और प्रदर्शन समाप्त कर दिया।