एटा के थाना जैथरा क्षेत्र में सरकारी चना मिलने की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में पकड़ा चना, जिला पूर्ति विभाग पहुंचा मौके पर, जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने चने के सैंपल लेकर भेजे लैब में टेस्टिंग के लिए, लैब की रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि ये सरकारी चना है कि नही
पुलिस और मंडी कर्मचारियों ने ट्रक से लगभग 70 क्विंटल चने के 155 बोरे किये बरामद, मंडी कर्मियों ने 79000 हजार का लगाया जुर्माना, भारी मात्रा में ट्रक में और निजी गोदाम में भरा मिला चने की बोरियां, तहसील अलीगंज में राशन डीलरों को राशन की दुकानों पर डिलीवरी करने वाले ठेकेदार से जुड़ा है मामला, सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला पूर्ति विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से की पूंछतांछ,चना की जांच करने थाना जैथरा पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर और डीएसओ सहित मण्डी समिति के कर्मचारी, थाना जैथरा क्षेत्र के दरियावगंज मार्ग स्थित निजी गोदाम पर अवैध चने भंडारण का मामला ।