पीलीभीत – सरकारी राशन की दुकान आवंटन को लेकर हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ, दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से ब्लॉक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। बैठक को निरस्त कर दोबारा कोटेदार चयन की मांग की है।
दरअसल मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव जेठापुर खुर्द का है बतादे कोटा चयन को लेकर पुलिस बल की मौजूदगी में खुली बैठक हुई, प्रधान पक्ष से अमृत पाल कोटे के दावेदार थे, जबकि विपक्ष की तरफ से रामेश्वर दयाल। गांव के 338 लोगों ने अमृतपाल को कोटेदार चुना। विपक्षी रामेश्वर दयाल के पक्ष में 327 ग्रामीण खड़े हुए, रामेश्वर दयाल के पक्ष में अधिक लोगों की सहमति होने के कारण अधिक लोगों ने हाथ उठाकर मतदान किया था। आरोप है ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आपस में सांठ गांठ कर मनमाने तरीके से अमृत पाल के हक में उचित दर बिक्रेता की दुकान का आवंटन करा दिया। चुनाव में धांधली का आरोप लगते हुए रामेश्वर दयाल के पक्ष के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की, आरोप है अमृपाल को दुकान आवंटित करने के लिए दूसरे पक्ष के लोगों को पुलिस द्वारा डराकर भगाया गया। साथ ही प्रधान पर बाहरी लोगों को बुलाकर अमृतपाल के पक्ष में बिठाने का आरोप लगा है, ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर राशन की दुकान निरस्त कर दोबारा चयन की मांग की है।