Posted By : Admin

अंबेडकरनगर – फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार

अंबेडकरनगर –एक ही परिवार के चार सदस्य फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गएजिसके कारण चारो सदस्य बेहोश हो गए,लोगो को इसकी जानकारी काफी देर में हुई,सुबह जब घर का दरवाजा काफी देर तक नही खुला तो आसपास के लोगो को शंका हुई,, कही न कही कुछ तो गड़बड़ है, इसी आशंका के चलते पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी

मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जब किसी तरह अन्दर गयी तो देखा चार लोग बेहोश पड़े थे,उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,, जहाँ अब उनकी स्थिति ठीक है,, पूरा मामला अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालय के संघतिया का है,यहाँ विमला देवी नाम की महिला अपने बेटे और दो बेटियों के साथ रहती है,सुबह जब इनके घर का दरवाजा काफी देर तक नही खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने चारो सदस्यों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के बाद होश में आने के बाद पता चला कि इन लोगो ने रात में अंडा करी खाई थी, इसी से इन सभी को फ़ूड प्वाइजनिंग हो गई थी,, जिसके कारण सभी बेहोश हो गए थे, इलाज के बाद सभी को आराम है हलाकि अभी को जिला अस्पताल में भर्ती रखा गया है,, डॉक्टरों कहना है की मामला फ़ूड प्वाइजनिंग का ही लग रहा है,फिलहाल अन्य जांचे भी कराई जा रही है,सीओ सिटी ने भी कहा कि जांच रिपोर्ट आने बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी

Share This