लखनऊ – कोरोना मरीजों की गिनती तेजी से बढ़ रही है और उसी के साथ राजधानी में हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को हॉटस्पॉट इलाकों की सूची में वजीरगंज का बारूदखाना व पारा के परसादी खेड़ा का नाम जुड़ गए। दो नये इलाको के साथ शहर में अब हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या नौ हो गयी है। ज्ञात हो कि शनिवार को हरदोई रोड स्थित चरक हॉस्पिटल में तीन कोरोना मरीज मिलने पर अस्पताल के आस-पास के इलाके को हॉटस्पॉट बनाया गया।
कैंट थाना क्षेत्र वाल्मीकि बिहार को भी हॉट स्पॉट की सूची में डाला गया था वहां एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पारा के परसादी खेड़ा, तिरूपति बिहार में कोरोना के मरीज मिलने के बाद उसे हॉट स्पॉट बनाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। यहां अब तक कोरोना के कुल चार मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा वजीरगंज के बारूदखाना में भी कोरोना का एक मामला प्रकाश में आया है। जबकि तीन केस पहले के हैं। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर इलाके को सील करते हुए हॉट स्पॉट बनाने की सिफारिश की गयी है। अब शहर के नौ इलाके हॉटस्पॉट हैं।