फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘व्यूहम’ पिछले काफी समय से विवादों का सामना कर रही है, जहां फिल्म की रिलीज का लगातार विरोध किया जा रहा था। इस बीच राम गोपाल वर्मा को बड़ा झटका लगा है, विवादों के चलते फिल्म ‘व्यूहम’ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी।
वहीं, तेलंगाना हाई कोर्ट ने फिल्म निर्माता की ‘व्यूहम’ पर रोक लगा दी है, जो 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। बताया जा रहा था कि यह फिल्म आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के जीवन पर आधारित है। जस्टिस सुरेपल्ली नंदा की कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म का सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने बीते दिन यानी शुक्रवार को आदेश पारित किया और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.
अब अगली सुनवाई 11 जनवरी 2024 को होगी, इस मामले पर ‘व्यूहम’ के निर्माताओं ने कहा कि चूंकि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, इसलिए इसकी रिलीज को नहीं रोका जा सकता है.