कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सहारनपुर से शुरू हुई यूपी जोड़ो यात्रा 4 जनवरी को लखनऊ की सीमा में प्रवेश करेगी. बीकेटी में रात्रि विश्राम व जनसभा होगी। यात्रा का पहला चरण छह तारीख को नये साल के संकल्प और शहीद स्मारक पर एक सार्वजनिक बैठक के साथ समाप्त होगा। रविवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में यात्रा के स्वागत की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा चार जनवरी को सीतापुर पहुंचेगी। वहां से दोपहर में लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। देर शाम बैठक और रात्रि विश्राम बीकेटी के मिलन गेस्ट हाउस में होगा। यहां से पांच जनवरी को बीकेटी चलकर रकाबगंज पहुंचेंगे। इस दौरान पांच स्थानों पर नुक्कड़ सभा की जायेगी.