Posted By : Admin

मायावती 15 जनवरी को कर सकती हैं कुछ बड़ा ऐलान जाने वजह

2024 लोकसभा चुनाव (यूपी लोकसभा चुनाव 2024) की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दिन-ब-दिन राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां बीजेपी मिशन 80 का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन (INDIA) भी बैठकों के जरिए रणनीति बनाने में लगा हुआ है. इनमें बसपा प्रमुख मायावती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 जनवरी यानी अपने जन्मदिन पर मायावती कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस दिन मायावती भारत के गठबंधन में शामिल होने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं. बसपा के अंदर बेचैनी दिख रही है. माना जा रहा है कि कार्यकर्ता इंडिया अलायंस में शामिल होना चाहता है.

बीएसपी के भारत गठबंधन में शामिल होने के संकेत तब मिले जब मायावती ने बिना किसी का जिक्र किए कहा, कब, किसकी जरूरत हो, क्या कहा जा सकता है.

Share This