Posted By : Admin

Kota News: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई सिगड़ी, पति-पत्नी की दम घुटने से मौत

कोटा में सर्दी का सितम मिल रहा है और इस सर्दी से बचन के चलते दो लोगों की मौत हो गई। मामला कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र का है,  जहां पर सर्दी से बचने के लिए जलाई गई सिगड़ी की आग से गैस बन गई और दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. पहली नजर में मामला दम घुटने का ही लग रहा है, फिर भी पुलिस पोस्टमॉर्टम करा रही है।

पति-पत्नी चौकीदारी का काम करते थे

कोटा के जीएस गार्डन में चौकीदारी का काम करने वाला लक्ष्मण और उसकी पत्नी चंदा बंजारा कॉलोनी स्थित जीएस गार्डन में चौकीदारी का काम करते थे और रात में दोनों वहीं एक अलग कमरे में सोते थे. बुधवार को ठंड के कारण इन लोगों ने कमरे के अंदर सिगरेट जलाई और कमरा बंद कर सो गए। सुबह जब उनके बेटे राकेश ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया।

कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. घबराकर राकेश ने पड़ोसियों को बुलाया और लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने कूलर को खिड़की के पास रखा और खिड़की को ग्राइंडर से काटा और आरी की मदद से खिड़की को तोड़ा और अंदर गए। खिड़की बंद थी, सिगरेट नहीं बुझी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Share This