Posted By : Admin

समाजवादी पार्टी कराएगी अधिवक्ता सम्मेलन कार्यक्रम , प्रकोष्ठ को सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाने में लगी हुई है. कार्यकर्ता सम्मेलनों के जरिए समाजवादी पार्टी भी अपने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रही है.

इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी 7 जनवरी को अधिवक्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस सम्मेलन के जरिए समाजवादी पार्टी अधिवक्ता प्रकोष्ठ को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रही है. साथ ही इस सेल को जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी.

बता दें कि भारतीय समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन में शामिल नहीं हुई है. विपक्ष के इस गठबंधन में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश से आते दिख रहे हैं. वह लगातार इंडिया अलायंस की बैठकों में शामिल हो रहे हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

Share This