Posted By : Admin

Delhi News : बढ़ती सर्दियों को देखते हुए 5वीं तक के स्कूल अगलें पांच दिन तक रहेंगे बंद

ठंड के कारण राजधानी दिल्ली में 5वीं तक के स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहेंगे। यह जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने देर रात शीतकालीन छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस ले लिया था.

दिल्ली सरकार के दंड विभाग ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट किया कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी हो गया। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है. ये फैसला आज लिया गया है.

वहीं, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में अगले पांच दिनों तक नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.

Share This