Posted By : Admin

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पहुंचे लखनऊ , चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी यूपी) कई बैठकें कर रही है. शीर्ष नेतृत्व से जुड़े नेता लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और मिशन 80 के लक्ष्यों को हासिल करने की रणनीतियों पर समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे हैं.

बता दें कि बीएल संतोष आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बीएल संतोष यूपी में पार्टी संगठन के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

इसके साथ ही वह पार्टी, संगठन और सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि बीएल संतोष का एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने स्वागत किया.

Share This