Posted By : Admin

प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी और संघ प्रमुख सहित मौजूद रहेंगे ये 5 लोग

राम उत्सव – श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का समय नज़दीक आ रहा है। अयोध्या में उत्सव की शुरुआत हो गई है तो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आचार्य और यजमान से लेकर समारोह के गेस्ट तक फाइनल कर दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे तो संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी समेत न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी मुख्य अतिथियों में शामिल हैं। वहीं देश के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश-दुनिया में आयोजन को लेकर निमंत्रण दिए है इस आयोजन को लेकर 14-22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 22 जनवरी को सुबह से मंदिरों में एकत्र होकर भजन कीर्तन करेंगे साथ ही अयोध्या में हो रहे आयोजन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। दिनभर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के बाद शाम के समय राम ज्योति जलाने का आग्रह किया गया है।

इस आयोजन को घर घर तक पहुंचाने के लिए लोगो से दीप जलाने की अपील की है। 30 दिसंबर को अपने अयोध्या दौरे पर गए पीएम मोदी ने राम भक्तों से स्वच्छता और हर घर में राम के आगमन पर दीवाली बनाने की अपील की थी। देश भर में राम भक्तों के बीच 22 जनवरी की चर्चा है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ब्रह्मा गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ होंगे तो प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित रहेंगे। इनके साथ ही सुनील दीक्षित, गजानंद जोगकर, अनुपम दीक्षित, घटाटे गुरुजी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। इसमें 11 यजमान भी होंगे। श्री रामलला की मूर्ति का जिस कुटिया में निर्माण किया गया 16 जनवरी को उसी कर्म कुटी से पूजा शुरू होगी। इसके बाद मूर्ति का निर्माण करने वाले शिल्पी का प्रायश्चित पूजन होगा।

Share This