Posted By : Admin

मंदिर में नहीं बटेगा प्रसाद, नमाज़ के दौरान 6 फुट की दूरी जरूरी

लखनऊ – देश में कोरोना वायरस के चलते देश भर में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से लॉक डाउन चल रहा था जो की अब धीरे धीरे हटाया जा रहा है जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलना का आदेश जारी हुआ है आठ जून से अनलॉक के तहत धार्मिक स्थल भी खोल दिए जाएंगे. हालांकि कंटेनमेंट जोन में धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला किया गया है. हालंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन्स जारी की है.

धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी होती है, इसलिए ऐसे परिसरों में भौतिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का पालन किया जाएगा.
धार्मिक स्थलों में गायन समूहों को अनुमति नहीं मिलेगी. हालांकि इसकी जगह रिकॉर्डेड भजन बजाए जा सकते हैं.सामूहिक प्रार्थना से बचना होगा. इस दौरान बहुत अधिक लोग इकट्ठा हो जाते हैं. इस साथ ही धार्मिक स्थलों पर मूर्तियों और पवित्र पुस्तकों को छूने पर मनाही है

सभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश के लिए लगी लाइन में लोगों के बीच कम से कम छह फुट की भौतिक दूरी रखी जाएगी.

Share This