22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक पल देने की तैयारियां जोरों पर हैं. सरकार और प्रशासन दोनों ही इन तैयारियों को पुख्ता करने में लगे हुए हैं. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां हिस्सा लेंगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगी हुई है. 22 जनवरी को ट्रेन अयोध्या में नहीं रुकेगी. रेलवे ने यूपी पुलिस के अनुरोध पर सहमति जताई है. 21 और 22 जनवरी को रोडवेज बसें भी अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगी. प्राण प्रतिष्ठा के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. 22 जनवरी को निजी वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। असाधारण परिस्थितियों में छूट दी जाएगी.