Posted By : Admin

मां लक्ष्मी को इनमें से कोई भी फूल अर्पित करने से धन की कभी कमी नहीं होगी

हिंदू धर्म में प्रतिदिन भगवान की पूजा का विधान बताया गया है। इससे मनुष्य ईश्वर से जुड़ाव महसूस करता है और उनका सम्मान करता है। पूजा का एक नियम यह भी है कि पूजा के दौरान फूल चढ़ाए जाते हैं। किसी खास भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनका पसंदीदा फूल चढ़ाया जाता है ताकि वे जल्द ही प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर दें। आज हम आपको मां लक्ष्मी के पसंदीदा फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे उन्हें अर्पित करने से आप उनकी विशेष कृपा पा सकते हैं और घर को धन-संपत्ति और खुशियों से भर सकते हैं।

पारिजात का फूल

पारिजात के फूल छोटे और सफेद रंग के होते हैं. इसमें भीनी-भीनी खुशबू होती है, कहते हैं इसे घर में लगाने से और लक्ष्मी मां को चढ़ाने से सालभर घन के भंडार भरे रहते हैं.

कनेर का फूल

कनेर के फूल वैसे कई रंग के हैं लक्ष्मी मां का नेर का फूल उन्हें बहुत प्रिय है। इन्हें अर्पित करने से तनाव दूर होता है और धन की कमी नहीं होती।

गुड़हल का फूल

लक्ष्मी मां को लाल गुड़हल का फूल भी बहुत प्रिय है। गुड़हल आसनी से घर पर स्थापित किया जा सकता है। इसमें वर्ष भर फूल आते हैं। मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है।

Share This