हरियाणा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आप की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर आज पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने अशोक तंवर का पार्टी में स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले अशोक तंवर कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे. आप और कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों के चलते अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक तवंर ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं.