प्रयागराज – लॉकडाउन के चलते पूरा देश बंद था हर सेवाएं ठप रही अब UNLOCK-1 में धीरे धीरे सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान खुल रहे है इसके क्रम में इलाहबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ के न्याय कक्षों में 81 दिन बाद खोलने का आदेश हो गया है हालाँकि शुरुआत में नए मुकदमों की ही सुनवाई होगी। स्थिति में सुधार हुआ तो धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
हाईकोर्ट प्रशासन ने परिसर का सेनेटाइजेशन कराया है वहीँ प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग करके ही प्रवेश दिया जायेगा। हाईकोर्ट प्रशासन ने मुकदमे के दाखिले में वकीलों की भीड़ को देखते हुए अधिवक्ताओं से प्रशासन में सहयोग मांगा है।
प्रयागराज और लखनऊ में सीएमओ और मेडिकल स्टाफ मदद के लिए तैयार रहेंगे। परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन होगा। परिसर के आसपास की दुकानें बंद रहेंगी। अधिवक्ताओं को अपने वाहन की पार्किंग दूर-दूर करनी होगी।
अपने मुकदमे में सुनवाई के लिए जाने वाले वकीलों के लिए परिसर में प्रवेश के अलग से गेट निर्धारित रहेंगे। वकीलों को गेट नंबर 3 और गेट नंबर 1 से परिसर में प्रवेश मिलेगा। वकीलों का प्रवेश ई-पास से होगा। कोर्ट स्टाफ को गेट नंबर 3 बी से प्रवेश दिया जाएगा। कैंटीन बंद रहेंगे। सभी वकीलों और स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हें फिजिकल एवं सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
फिलहाल 65 वर्ष से अधिक की आयु वाले वकील परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बहस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले वकीलों को कोर्ट आने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिलेगी। परिसर स्थित वकीलों के चैंबर व न्याय कक्ष में किसी भी दशा में छह से अधिक वकील मौजूद नहीं रहेगे।