आशुतोष टंडन के निधन के बाद लखनऊ की पिछली विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक फरवरी के अंत तक उम्मीदवार की घोषणा कर दी जायेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौड़ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी शामिल हैं.
बता दें कि लखनऊ विधानसभा सीट का गठन साल 2012 में हुआ था. तब बीजेपी के चुनावी दिग्गज कलराज मिश्र को उम्मीदवार बनाया गया था. मिश्रा चुनाव जीत गये. उपचुनाव में आशुतोष टंडन को टिकट दिया गया और उन्होंने इस सीट पर बीजेपी का झंडा भी बुलंद रखा. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में आशुतोष टंडन लगातार दो बार जीते। हालांकि, बीमारी के कारण 9 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई।
अब इस सीट पर टिकट पाने के लिए कई सूरमा ताल ठोक रहे हैं. सबका अपना-अपना दावा है. सूत्रों के मुताबिक दावेदारों में खुद राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह भी शामिल हैं. इतना ही नहीं कलराज मिश्र के बेटे अमित मिश्र, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और पार्टी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी की भी दावेदारी बताई जा रही है.