देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और यूपी बीजेपी के पदाधिकारी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस सत्र में जिले के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी का दौरा करेंगे.
शीर्ष नेतृत्व के इन दौरों में रैलियां, रोड शो, शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम शामिल होंगे। सम्मेलन में सरकार और संगठन को जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी.
भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में होगा. इसमें देशभर से पार्टी के 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने का रोडमैप तैयार किया जाएगा. साथ ही पिछले 10 साल की सत्ता के दौरान पार्टी द्वारा लिए गए बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा.