रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (मुकेश अंबानी) एक बार फिर दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की सूची के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 114 अरब डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रुपये) हो गई है।
मुकेश अंबानी ने गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन को पछाड़कर शीर्ष 10 में जगह बना ली है, जबकि फ्रांसीसी अरबपति और लुई वुइटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट अभी भी सूची में शीर्ष पर हैं।
जहां अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 222 बिलियन डॉलर (लगभग 18.60 लाख करोड़ रुपये) है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं, जबकि उनकी नेटवर्थ 16.74 लाख करोड़ रुपये है.
5 साल में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 36 अरब डॉलर (करीब 2.89 लाख करोड़ रुपये) से बढ़कर 114 अरब डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रुपये) हो गई है।
ऐसे में 5 साल में अंबानी की नेटवर्थ दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। रिलायंस भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी और सबसे अधिक लाभदायक कंपनी है। कंपनी का कारोबार जहां ऊर्जा, सामग्री, खुदरा, मनोरंजन और डिजिटल सेवाओं तक फैला है, वहीं यह 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी भी बन गई है।