अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब वॉटर मेट्रो के जरिए सरयू नदी में जल विहार का आनंद ले सकेंगे. अयोध्या में पर्यटन को और समृद्ध करने और जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक वॉटर मेट्रो का संचालन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से अयोध्या में वॉटर मेट्रो का उद्घाटन किया.
तकनीकी सहायक बी गुप्ता ने बताया कि सरयू तट पर संत तुलसी घाट से आधुनिक सुविधाओं से लैस वॉटर मेट्रो गुप्तार घाट तक करीब 14 किलोमीटर का सफर तय करेगी. जिसमें एक साथ करीब 50 यात्री जलविहार का आनंद ले सकेंगे। यह वॉटर मेट्रो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएगी। अयोध्या में चलने वाली वॉटर मेट्रो में 50 सीटें हैं, जो दोनों तरफ लगाई गई हैं। फाइबर से बनी ये सीटें मजबूती से लगी हुई हैं ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका नहीं रहे। कोचीन शिपयार्ड में बनी यह वॉटर मेट्रो सरयू नदी पर एक क्रूज की तरह दिखेगी। मेट्रो पूरी तरह वातानुकूलित है. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, बंदरगाह, परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक दोनों बिंदुओं पर सरयू तटीय जेटी की स्थापना की है, जहां जल मेट्रो के लिए चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं और यात्री यहां से उतर सकते हैं। वॉटर मेट्रो पर करेंगे सफर.