लखनऊ – लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज़ होने वाला है लेकिन क्या यूपी में चुनाव से पहले होगा मंत्री मंडल विस्तार,आपको बता दे की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार हो सकता है.सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर मंत्रीमंडल विस्तार होगा. सूत्रों का दावा है कि इस विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर, भारतीय जनता पार्टी के नेता और एमएलसी दारा सिंह चौहान का भी नाम आ सकता है.
फिलहाल कैबिनेट में 8 मंत्रियों के लिए जगह खाली है. माना जा रहा है कि 5-6 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के 9 विधायकों में से भी किसी को एक को मंत्री बनाया जा सकता है.
माना जा रहा है कि विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी मंत्रीमंडल विस्तार पर इसलिए भी जोर दे रही है ताकि उस चुनाव में अगर मतदान की परिस्थिति बने तो कोई सहयोगी नाराज न हो.