उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी के दिग्गजों का मेला लगेगा . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता एक साथ मंच पर दिखेंगे. दरअसल, आगरा में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की ओर से ‘अनुसूचित जाति महासम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे.
इसके अलावा आगरा में 5 हजार 198 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा और सीएम योगी के अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे. सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अनुसूचित मतदाताओं को आकर्षित करेगी.