लखनऊ – राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है आज 14 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। इसमें तीन महिला व 11 पुरुष शामिल हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा के लिए काम करने वाली निजी कंपनी के कॉलसेंटर के 9 और कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
गोमतीनगर विभूतिखंड में हेल्पलाइन सेवा का कॉलसेंटर है। कॉलसेंटर में बुधवार को नौ कर्मचारी संक्रमण की जद में आ गए थे। गुरुवार को नौ और लोग संक्रमित हो गए हैं। अब तक कुल 18 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इससे कॉलसेंटर चलाने वाली निजी कंपनी में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कॉलसेंटर को बंद करा दिया गया है।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक पीएसी का जवान संक्रमित हो गया है। योजना भवन के निकट कोरोना वायरस पहुंच गया है। इलाके में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अलीगंज व निरालानगर के एक-एक व्यक्ति को संक्रमण हो गया है।