हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब राज्य में नई सरकार बनेगी. सीएम चेहरों में नायब सिंह सैनी का नाम सबसे आगे है.
बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद दुष्यंत चौटाला की पार्टी (जेजेपी) हिसार में बड़ी रैली करेगी. इस रैली में आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी.
सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे के बाद भी मनोहर लाल खट्टर नई सरकार में मुख्यमंत्री बने रहेंगे. बीजेपी उपमुख्यमंत्रियों के नाम पर मंथन कर रही है. इस सियासी उठापटक के बीच आज शाम को दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस विधायकों की बैठक हो सकती है.