Posted By : Admin

मध्य प्रदेश सरकार का फैसला जुलाई में भी नहीं खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को फिलहाल नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है मध्य प्रदेश में अब जुलाई में भी नहीं खुलेंगे स्कूल, पहले 30 जून तक के लिए बंद किए गए थे , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के स्व सहायता समूहों से बातचीत करते हुए यह बात कही।

स्वयं सहायता समूहों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा- हालात को देखते हुए निर्णय लिया गया वही इस मामले में जून माह के अंत में दोबारा बैठक होगी, सभी पक्षों से बातचीत के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जुलाई में भी स्कूल बंद ही रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को स्व सहायता समूह से बातचीत के दौरान यह बात कही। इसके बाद तय हो गया है कि प्रदेश में जुलाई में स्कूल नहीं खुलने वाले हैं। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग 30 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में छुटि्टयां घोषित कर चुका था। इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी अवकाश दिया गया है।

Share This