लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के सपने को तोड़ने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के खगड़िया सांसद जमीन पर उतर रहे हैं. चौधरी महबूब अली कैसर रविवार को राजद में शामिल होंगे. चौधरी महबूब अली कैसर खगड़िया से एलजेपी के टिकट पर दो बार सांसद बन चुके हैं. पशुपति कुमार पारस के गुट लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) में चले जाने से तीसरी बार पार्टी से टिकट पाने की उनकी संभावनाएं खत्म हो गईं। पारस ने सीटों पर सहमति जताने के बजाय केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली थी. पारस के साथ-साथ उनके ग्रुप में शामिल उनके भतीजे प्रिंस पासवान और चंदन सिंह को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया था. ऐसे में कैसर ने धीरे-धीरे दीपक जलाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। चिराग ने खगड़िया से नया उम्मीदवार उतारा तो कैसर ने राष्ट्रीय जनता दल से डील फाइनल कर ली. उन्होंने शनिवार को एलजेपी से इस्तीफा दे दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह रविवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे.