Posted By : Admin

बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक, सभी टीचरों की होगी जाँच – योगी आदित्यनाथ

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों के शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच का आदेश जारी किया है बड़े पैमाने पर जाँच के लिए उन्होंने एक टीम बनाने का निर्देश दिया है जोकि इस कार्य को ही देखेगी और अपनी रिपोर्ट देगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों सहित समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के लिए एक टीम बनाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है की अगर कहीं पर भी कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश ऐसे समय दिए हैं जब राज्य में एक शिक्षिका द्वारा कई स्कूलों में कार्य करने का मामला सामने आया है। प्रदेश के कई जिलों में अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर अलग-अलग महिलाओं द्वारा नौकरी करके वेतन लेने के मामले सामने आए हैं जिसकी जाँच चल रही है।

Share This