समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म हो गया है. अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर 12 बजे नामांकन करेंगे. इस दौरान पूरा यादव भी मौजूद रहेंगी. इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव ने इस सीट से अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन कन्नौज पार्टी पदाधिकारियों की नाराजगी और सीट गंवाने की आशंका को देखते हुए अखिलेश यादव ने खुद मैदान में उतरने का फैसला किया है.
दरअसल, कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी खासकर यादव परिवार का गढ़ है. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर जीत हासिल की. इस बार भी बीजेपी ने सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है. अब उनका मुकाबला अखिलेश यादव से होगा. सुब्रत पाठक भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.