Posted By : Admin

गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार संग किया मतदान , विक्ट्री साइन दिखाते आए नजर

गुजरात में 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. गृह मंत्री अमित शाह समेत चार केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ कामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की. वोटिंग के बाद अमित शाह ने अपने परिवार के साथ विक्ट्री साइन भी दिखाया.

वोटिंग के बाद अमित शाह ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण है.

Share This