सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जहां कुलगाम जिले की रेडवानी तलहटी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. वहीं, जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की नाकेबंदी है.
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के सोपियां में भी पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, मैगजीन और चीनी ग्रेनेड भी बरामद किया और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना की ट्रेन पर हमला हुआ, जिसमें 5 जवान घायल हो गए, बाद में एक जवान की मौत हो गई. शनिवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. आतंकी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई.